Welcome To Dynamic Views

Saturday, May 11, 2019

मां जब खुश होती है, तो रो देती है............


हस्ती है खिलखिलाती है ,
मुझे देख मां मुस्कुराती है,
पर मां जब खुश होती है, तो रो देती है l
©www.dynamicviews.co.in
मेरा ध्यान रखती है ,
मेरी बातें सुनती है ,
पर मां जब थक जाती है, तो रो देती है l

©www.dynamicviews.co.in

मेरी पसंद ना पसंद का पता रखती है ,
मेरे गुस्से तो मेरे रूठने को सहती है ,
पर मां जब दुखी होती है, तो रो देती है l
©www.dynamicviews.co.in

मेरे बारे में मां को फिक्र होती है ,
मेरे दुख दर्द का मां ध्यान रखती है ,
पर मां जब दर्द में होती है, तो रो देती है l
©www.dynamicviews.co.in

रोज सुबह उठकर मां मेरे लिए पूजा करती है ,
मेरे बिन बोले ही दूध चाय सामने रख देती है ,
पर मां जब मेरी ज़िद से हार जाती है, तो रो देती है l
©www.dynamicviews.co.in
अगर जाना हो दूर तो सारी तैयारी मां करती है ,
जरूरत की चीजें सारी मां भर्ती है ,
पर जाने के बाद मां अकेले होती है, तो रो देती है l

हर मुश्किल में मेरे साथ खड़ी रहती है ,
मेरे सो जाने के बाद मां चिंता में मेरी जागती रहती है ,
पर मां जब मुझे दुखी देखती है, तो रो देती है l
©www.dynamicviews.co.in
मेरी उलझनों की चिंता में मां खुद को भूल जाती है,
मेरी सेहत की फिक्र में मां खुद बीमार हो जाती है ,
फिर देख अपना ख्याल रखते हुए मुझे, तो मां रो देती है I

लबों पे मां के कभी बद्दुआ नहीं होती है ,
बस एक मां है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती है ,
पर रूठ जाता हूं जब मैं मां से, तो वो रो देती है l
©www.dynamicviews.co.in
मां भी मेरी ना जाने कितने कमाल करती है ,
मैं ठीक हूं ? हर रोज यही सवाल करती है ,
अगर मैं चुप हो जाऊं, तो वो रो देती है I

मां के घर में होने से सारी खुशियां आ जाती है ,
मां के गले लगाने से सारी उलझने भाग जाती है ,
पर मां जब खुश होती है, तो रो देती है …...
मां जब खुश होती है, तो रो देती है ll
©www.dynamicviews.co.in

No comments:

Post a Comment