Welcome To Dynamic Views

Wednesday, May 1, 2019

माँ इंतजार करती है.....

माँ इंतजार करती है,
मेरे इस दुनिया में आने का ,
मुझे गोद में लेकर लोरी सुनाने का ,
माँ इंतजार करती है I

©www.dynamicviews.co.in
ना जाने कितनी रातें जागकर ,
मुझपे अपनी निंदिया वारकर ,
मेरे चैंन से सो जाने का ,
माँ इंतजार करती है I

पहली बार मेरे “माँ” कहने का ,
फिर वही शब्द मेरे बार-बार दौहराने का ,
जिसे सुन उसके चेहरे पे सुकून आने का ,
और वह सुकून देख मेरे मुस्कुराने का ,
माँ इंतजार करती है I

मेरे धीरे - धीरे पैरों पर खड़े होने का,
मेरे धीमे - धीमे पैरों पर चलने का,
मेरे गिरने पर, उसका हाथ थाम फिर उठ जाने का,
माँ इंतजार करती है I
©www.dynamicviews.co.in
मेरे साथ लुका छुपी खेलने का,
मेरे ना मिलने पर उसके घबरा जाने का,
मुझे ढूंढ लेने पर हम दोनों के खिलखिलाने  का ,
माँ इंतजार करती है l

मेरे स्कूल जाने का ,
स्कूल से वापिस घर आने का ,
दिन भर क्या क्या किया ? मेरा वह सब कुछ बताने का ,
माँ इंतजार करती है l
©www.dynamicviews.co.in
शाम होते पड़ोस के बच्चों के साथ खेलने का ,
खेलते खेलते लगी चोट के ठीक होने का ,
किसी की झिड़क से रोते हुए मेरे चुप होने का ,
माँ इंतजार करती है l

धीरे धीरे मेरे बड़े होने का ,
मेरी हर एक मुश्किल दूर हो जाने का,
समझदारी से बात करने पर मुझपे नाज करने का ,
माँ इंतजार करती है I

मेरी हर खुशी के आने का,
बचपन से देखे उन सपनों के पूरा हो जाने का,
हर दिन दुआएँ कर, मेरे कुछ बनने का,
माँ इंतजार करती हैं।
©www.dynamicviews.co.in
आज भी
मेरे शाम को काम से वापिस आने का ,
आकर मुझसे फोन पर बात करने का ,
धीमे से मेरे, माँ तू कैसी है ? पूछने का ,
माँ इंतजार करती है I

आज भी
माँ की गोद में मेरे सर रखकर सोने का,
धीरे धीरे मेरे बालों को प्यार से सहलाने का,
माँ इंतजार करती है I

आज भी
मैंने खाना खाया या नहीं ?, यह पूछने का ,
मेरी आवाज से तबीयत जानने का ,
मेरे जवाब से तकलीफ पहचानने का,
माँ इंतजार करती है I
©www.dynamicviews.co.in
आज भी
मेरे घर वापिस लौट आने का ,
माँ को दिल से गले लगाने का ,
माँ इंतजार करती है …..
ना जाने  क्यों.....
... मां इतना प्यार करती है …
माँ इंतजार करती है …
माँ इंतजार करती है II
©www.dynamicviews.co.in

7 comments: