बहुत कुछ सिखाया है तूने ऐ जिंदगी,
बहुत कुछ सिखाया है तूने ऐ जिंदगी,
पर जो जमाने ने सिखाया…
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं l
पर जो जमाने ने सिखाया…
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं ll
कुछ अच्छा सिखाया, कुछ बुरा सिखाया,
जिंदगी की हर ठोकर ने मुझे सबक सिखाया,
कुछ अच्छा सिखाया, कुछ बुरा सिखाया,
जिंदगी की हर ठोकर ने मुझे सबक सिखाया,
पर जो जमाने ने सिखाया…
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं l
पर जो जमाने ने सिखाया...
कुछ अपनों ने सिखाया, कुछ गैरों ने सिखाया,
कुछ इस जिंदगी से जुड़े सपनों ने सिखाया,
कुछ अपनों ने सिखाया, कुछ गैरों ने सिखाया,
कुछ इस जिंदगी से जुड़े सपनों ने सिखाया,
पर जो जमाने ने सिखाया…
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं l
पर जो जमाने ने सिखाया...
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं ll
कुछ घर में सिखाया, कुछ बाहर जाकर,
कुछ गांव में सिखाया, कुछ शहर जाकर,
पर जो जमाने ने सिखाया…
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं l
जो जमाने ने सिखाया...
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं ll
कुछ हंसी ने सिखाया, तो कुछ अश्कों ने,
कुछ खुशी ने सिखाया, तो कुछ गमों ने,
पर जो जमाने ने सिखाया…
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं l
पर जो जमाने ने सिखाया…
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं II
Kya baat kya baat kya baat
ReplyDelete